हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: फाइनल ईयर छात्रों का प्रदर्शन, एग्जाम से पहले मॉक टेस्ट की मांग की - सिरसा फाइनल ईयर छात्र मांग

फाइनल ईयर के छात्रों ने परीक्षा को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों का कहना है कि सरकार ने परीक्षा तो घोषित कर दी है, लेकिन कोई स्पष्ट गाइडलाइन जारी नहीं की है, जिसको लेकर छात्र परेशान है.

final year student protest in sirsa
final year student protest in sirsa

By

Published : Aug 31, 2020, 1:52 PM IST

सिरसा: प्रदेश में फाइनल ईयर एग्जाम को लेकर मामला बढ़ता ही जा रहा है. छात्रों ने कई मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदेश में 3 सितंबर से होने जा रही ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा करवाए जाने सहित कई मांगो को लेकर छात्रों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला.

बता दें कि फाइनल ईयर के छात्रों ने लघु सचिवालय के बाहर और चौधरी देवीलाल विश्विद्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. छात्र विश्व विद्यालय के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे, जिसे देखते हुए पुलिस ने छात्रों को गेट पर ही रोक दिया. छात्रों ने वहीं पर ही अपना प्रदर्शन शुरू दिया.

फाइनल ईयर छात्रों का प्रदर्शन शुरू, देखें वीडियो

गाइडलाइन जारी नहीं होने से परेशान हैं छात्र

इन छात्रों का कहना है कि सरकार ने इस परीक्षा को जल्दबाजी में शुरू किया है. प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि 3 सितंबर से परीक्षा घोषित कर दी है लेकिन अभी तक छात्र काफी परेशान और असमंजस में हैं.

परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट की मांग की

छात्रों ने मांग की है कि ऑनलाइन परीक्षा लेने से पहले सरकार को एक बार छात्रों का मॉक टेस्ट करवाना चाहिए, ताकि छात्र होने वाले ऑनलाइन परीक्षा को आसानी से समझ सकें. छात्रों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर सरकार ने आज यानी सोमवार शाम तक कोई निर्णय नहीं लिया तो कल से फिर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पंचकूला में कोरोना पॉजिटिव चोर ने बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

17 सितंबर तक होना है एग्जाम

हरियाणा सरकार ने फाइनल ईयर के छात्रों का एग्जाम करवाने का फैसला लिया था. इसी फैसले के तहत भिवानी की चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी में एक सितंबर से स्नातक स्तर की फाइनल ईयर की परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाना है. ये परीक्षाएं 17 सितंबर तक चलेंगी.

इसी को लेकर छात्रों का कहना है कि एक तो कोरोना व लॉकडाउन की पढ़ाई पूरी नहीं हुई है और दूसरी तरफ सरकार ने कोई स्पष्ट गाइडलाइन जारी नहीं की है, जिसको देखते हुए छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details