सिरसा: प्रदेश भर में गेहूं की खरीद के साथ सिरसा में भी गेहूं की खरीद शुरू हो गई है. जिला प्रशासन और मार्केट कमेटी की ओर से अनाज मंडी और खरीद केंद्रों पर गेहूं खरीद को लेकर उचित प्रबंध करना का दावा प्रशासन की ओर किया जा रहा है, लेकिन किसान प्रशासन के इन दावों से संतुष्ट दिखाई नहीं दे रहे है. किसानों और आढ़तियों का कहना है कि खरीद केंद्रो पर गेहूं की खरीद में कई तरह की दिक्कत आ रही हैं.
किसानों का कहना है कि प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए प्रबंध तो अच्छे किए हैं लेकिन यहां खरीदारी में कई तरह की परेशानी आ रही है. कई जगह प्रशासन की ओर से ऐसे केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर शेड की भी व्यवस्था नहीं है. किसानों का अनाज खुले आसमान के नीचे पड़ा है. कल गेहूं लेकर आए थे जिसकी तौल अभी तक नहीं हुई है.
बीती रात बारिश की वजह से गेहूं में नई नमी आ गई है. जिसकी वजह से इसकी विक्री के लिए हमें और भी इंतजार करना पड़ेगा. वहीं उन्होंने कहा कि प्रशासन हमें खरीद के लिए एक दिन पहले रात 9 बजे मैसेज करता है. हमारे पास इतनी जल्दी न तो मशीन होती है और न ही कोई लेबर, हमें सबकुछ बहुत जल्दी-जल्दी मैनेज करना पड़ता है. अगर देर हो जाए तो हमारी फसल की खरीद का नंबर चला जाता है. हम चाहते हैं कि ये मैसेज हमें कम से कम 2 दिन पहले किया जाए.