हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी के कार्यक्रम के दौरान किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन, दिखाए काले झंडे - सिरसा किसान प्रदर्शन

सिरसा में जेजेपी के कार्यक्रम के दौरान किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि आंदोलन के चलते किसानों की मौतें हो रही है और पार्टी के कार्यकर्ता लड्डू बांट रहे हैं.

farmers protested during JJPs program in sirsa
जेजेपी के कार्यक्रम के दौरान किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Mar 6, 2021, 2:25 PM IST

सिरसा: युवाओं को प्राइवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण की खुशी मनाने के लिए आज जेजेपी पार्टी के हुडा रोड स्थित जिला कार्यालय में कार्यक्रम रखा गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद आज दोपहर सैकड़ों की संख्या में किसान कार्यालय पहुंच गए और नारेबाजी शुरू क दी. इस दौरान किसानों ने अपने हाथों में काले झंडे भी ले रखे थे.

प्रदर्शनकारी किसानों का कहना था कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान लगातार धरने-प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली बॉर्डर पर 200 से अधिक किसान शहीद हो चुके हैं. ऐसे में जेजेपी पार्टी के कार्यकर्ता अपने आकाओं को खुश करने के लिए लड्डू बांट रहे हैं.

जेजेपी के कार्यक्रम के दौरान किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन, दिखाए काले झंडे

किसान नेता गुरप्रीत गिल ने कहा कि किसान आंदोलन को कुचलने के लिए सरकार षड़यंत्र रच रही है. किसानों के समर्थन में आने वाले लोगों को धमकियां दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि किसान शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं. बावजूद इसके भारी पुलिस बल लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में हो रही मौतों से लोग दुखी हैं और राजनीतिक पार्टियों के लोग अपने आकाओं को खुश करने के लिए लड्डू बांटे रहे हैं. इसी के विरोध में आज किसानों ने काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया है.

ये भी पढ़ें:पलवल: किसानों ने 6 मार्च को केएमपी-केजीपी एक्सप्रेस वे को जाम करने का किया फैसला

किसान नेता ने बताया की किसान के दुख में साथ देने की बजाए खुशियां मनाई जा रही है. जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा की इन फॉर्मेलिटी से कुछ नहीं होगा. बल्कि इस तरह की हरकतें करके ये लोग आपसी भाईचारा खराब करने वाले काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन: दिल्ली की सीमाओं पर 100 दिन पूरे, किसानों ने केएमपी को किया जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details