सिरसा: युवाओं को प्राइवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण की खुशी मनाने के लिए आज जेजेपी पार्टी के हुडा रोड स्थित जिला कार्यालय में कार्यक्रम रखा गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद आज दोपहर सैकड़ों की संख्या में किसान कार्यालय पहुंच गए और नारेबाजी शुरू क दी. इस दौरान किसानों ने अपने हाथों में काले झंडे भी ले रखे थे.
प्रदर्शनकारी किसानों का कहना था कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान लगातार धरने-प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली बॉर्डर पर 200 से अधिक किसान शहीद हो चुके हैं. ऐसे में जेजेपी पार्टी के कार्यकर्ता अपने आकाओं को खुश करने के लिए लड्डू बांट रहे हैं.
किसान नेता गुरप्रीत गिल ने कहा कि किसान आंदोलन को कुचलने के लिए सरकार षड़यंत्र रच रही है. किसानों के समर्थन में आने वाले लोगों को धमकियां दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि किसान शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं. बावजूद इसके भारी पुलिस बल लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में हो रही मौतों से लोग दुखी हैं और राजनीतिक पार्टियों के लोग अपने आकाओं को खुश करने के लिए लड्डू बांटे रहे हैं. इसी के विरोध में आज किसानों ने काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया है.