हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा अनाज मंडी में किसानों ने बोली बंद होने पर मार्केट कमेटी के खिलाफ जताया रोष - सिरसा अनाज मंडी किसान प्रदर्शन

सिरसा अनाज मंडी में फसल बेचने आए किसानों ने बोली बंद होने पर रोष प्रदर्शन करते हुए मार्केट कमेटी कार्यालय में पहुंचकर हंगामा किया. इस संबंध में किसानों ने कहा कि आढ़ती और फैक्ट्री मालिक मिलीभगत कर किसानों को परेशान कर रहे हैं.

farmers protest sirsa anaj mandi
सिरसा अनाज मंडी किसान प्रदर्शन

By

Published : Mar 21, 2021, 1:45 PM IST

सिरसा:अनाज मंडी में फसल बेचने आए किसानों ने बोली बंद होने पर रोष जताते हुए शनिवार को मार्केट कमेटी कार्यालय में पहुंचकर हंगामा किया. मार्केट कमेटी सचिव विकास सेतिया के कार्यालय में किसान एकत्रित हुए और उनके सामने अपना विरोध जताया.

किसानों ने बताया कि मंडी में बोली बंद कर दी गई है. आढ़तियों ने बताया है कि मार्केट कमेटी ने बोली बंद करवाई है. रविवार को भी बोली नहीं होगी. इससे किसानों में रोष पनप गया.

सिरसा अनाज मंडी में किसानों ने बोली बंद होने पर मार्केट कमेटी के खिलाफ जताया रोष

ये भी पढ़ें:कंपनी की तानाशाही के आगे बेबस ग्रामीण, खेती की जमीन पर मलबा डालकर फरार हुई कंपनी

उन्होंने कहा कि टोकन कट चुके हैं और फसल मंडी में आ गई है. अब बोली नहीं होने से दो दिनों तक किसानों को फसल की रखवाली के लिए मंडी में रहना होगा. इसी रोष में किसानों ने मार्केट कमेटी में नारेबाजी शुरू कर दी और सड़क जाम करने की चेतावनी दी. इसके बाद मार्केट कमेटी सचिव विकास सेतिया व जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी चरण सिंह गिल ने किसानों को बोली शुरू करवाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद किसान शांत हुए.

ये भी पढ़ें:सोनीपत: गोहाना अनाज मंडी में सरसों की फसल के अच्छे दाम मिलने से किसानों के चहरों पर खुशी

मंडी में फसल लेकर पहुंचे किसान धर्मपाल व भजन लाल चाडीवाल ने बताया कि वो नरमा व सरसों की फसल बेचने वे आए हैं. उनकी फसल का भाव ज्यादा लगाया जाता और भुगतान कम दिया जाता है. इससे किसानों का नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री मालिकों व आढ़तियों की मिलीभगत से किसान परेशान हैं. विरोध करने पर आढ़ती बोली बंद कर देते हैं और उन्हें बताया जाता है मार्केट कमेटी ने बोली बंद करवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details