सिरसा: जिले के गांव गीगोरानी के साथ लगते 10 गांवों के किसान गीगोरानी माइनर में टेल तक पानी न आने के चलते अनोखा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इन गांवों के सैंकड़ों किसान माइनर में ही धरना लगाकर बैठ गए हैं. किसानों का कहना है कि जब तक सरकार हमारी मांगें नहीं मानती तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन इसी तरह से चलता रहेगा.
'रिमॉडलिंग के बाद भी नहीं पहुंचा पानी'
माइनर में धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि सरकार ने गीगोरानी माइनर के लिए 6 करोड़ रुपये का बजट भेजा था, लेकिन इस माइनर की रिमॉडलिंग के बाद भी टेल तक पानी नहीं पहुंचा. किसानों का कहना है कि अधिकारियों ने रिमॉडलिंग में धांधली की जिसके बाद यहां पानी नहीं आया.