सिरसा: तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान लगातार आंदोलनरत हैं. तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसानों ने पक्के मोर्चे से लघु सचिवालय तक रोष प्रदर्शन किया और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. दरअसल गेंहू और सरसों का सीजन आ गया है. फसल कटाई के समय जो कनक के टोटे हो जाते थे, उसमें प्रति किवंटल 4 प्रतिशत की छूट थी. जिसे घटाकर 2 प्रतिशत कर दिया गया.
वहीं दूसरी ओर फसल की नमी को 14 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया. जिसके एवज में किसानों ने प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. किसानों के प्रदर्शन के देखते भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात रहा.