सिरसा:आज से मंडियों में गेहूं और सरसों के सरकारी खरीद शुरू होने जा रही है. मंडियों में प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतेजाम किए गए है. बता दें कि किसान को पहले मैसेल मिलेगा उसके बाद ही मंडी में किसान फसल लाएंगे. साथ ही बता दें कि यदि किसानों की फसलों का समय पर उठान नहीं होगा तो ठेकेदारों को इसका जुर्माना भरना होगा. किसानों की फसलें तय एमएसपी रेट पर ही खरीदी जाएंगी.
सिरसाः फसल का समय पर नहीं हुआ उठान तो ठेकेदारों को भरना पड़ेगा जुर्माना - sirsa farmer
आज से मंडियों में गेहूं और सरसों के सरकारी खरीद शुरू होने जा रही है. मंडियों में प्रशासन की तरफ पुख्ता इंतेजाम किए गए है. साथ ही द्वारा बरसात से फसल को बचाने के लिए भी आढ़तियों को निर्देश दिए गए हैं.
आज से मंडियों में गेहूं और सरसों के सरकारी खरीद शुरू होने जा रही है
ये भी पढ़ें-आज से मंडियों में सरसों और गेंहू की खरीद, 48 घंटे के अंदर किसानों को मिलेगी पेमेंट
बता दें कि प्रशासन द्वारा बरसात से फसल को बचाने के लिए भी आढ़तियों को निर्देश दिए गए हैं. बरसात के समय आढ़तियों को वुडेन क्रेट व तिरपाल की व्यवस्था की गई है. यह प्रकिया कोविड की सभी गाइडलाइन को मध्यनजर रखते हुए किया जाएगा.