हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में 10 जनवरी को किसान करेंगे ट्रैक्टर-ट्रालियों सहित लघु सचिवालय का घेराव - haryana latest news

सिरसा में हरियाणा किसान मंच 10 जनवरी को ट्रैक्टर-ट्रालियों सहित लघु सचिवालय का घेराव (farmer protest in sirsa) करेगा. किसान चार सूत्रीय मांगों को लेकर ये प्रदर्शन कर रहे हैं.

farmer protest in sirsa
farmer protest in sirsa

By

Published : Jan 5, 2022, 5:44 PM IST

सिरसा:हरियाणा किसान मंच चार सूत्रीय मांगों को लेकर बरनाला रोड स्थित उपायुक्त कार्यालय का घेराव (farmer protest in sirsa) करेगा. ये फैसला बुधवार को बरनाला रोड पर हरियाणा किसान मंच के पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया है. किसानों की मांग है कि पिछले वर्ष खराब हुई फसलों का मुआवजा जारी किया जाए. लगातार किसान मांग कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही.

इसी के साथ नहरों में महीने में 15 दिन पानी देने की भी किसानों की मांग है. फिलहाल नहरों में एक सप्ताह पानी आपूर्ति की जा रही है जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की भी किल्लत हो रही है साथ ही सिंचाई भी प्रभावित हो रही है. इसी के साथ परिवार पहचान पत्र में ज्यादा इनकम दिखाकर वृद्धावस्था पैंशन में कटौती की जा रही है, इसका विरोध जताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-कोरोना के कारण लगी पाबंदियों और वैक्सीनेशन का विरोध कर रहे ग्रामीण, सरकार पर लगाया आजादी छीनने का आरोप

इसके अलावा ट्यूबवेलों की कनेक्शन जारी करने की भी किसान मांग कर रहे हैं. इन्हीं चार मांगों को लेकर 10 जनवरी को जिलेभर के किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों पर सवार होकर लघु सचिवालय पहुंचेंगे और घेराव किया जाएगा. अगर मांगें पूरी नहीं होती तो इसके बाद पक्का मोर्चा का धरना लगाया जाएगा. हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने बताया कि चार सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना 10 जनवरी को दिया जाएगा. अगर फिर भी मांगें पूरी नहीं होती तो लघु सचिवालय में पक्का मोर्चा लगाया जाएगा और मांगें नहीं माने जाने तक किसान लगातार धरना देंगे.



हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details