हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार, 51 हजार रुपये के नकली नोट बरामद - सिरसा में नकली नोट

सोमवार को सिरसा पुलिस ने तीन युवकों को ऑटो मार्केट से गिरफ्तार किया. पुलिस ने तीनों के पास से 51 हजार रुपये के नकली नोट (fake currency in sirsa) बरामद किए हैं.

sirsa police arrested three accused
sirsa police arrested three accused

By

Published : Nov 28, 2022, 5:42 PM IST

सिरसा: सोमवार को पुलिस ने सिरसा में नकली नोट (fake currency in sirsa) बरामद किए हैं. सिरसा ऑटो मार्केट (sirsa auto market) से पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने 51 हजार के नकली नोट बरामद किए हैं. तीनों आरोपी सिरसा के गांव के रहने वाले हैं. जिनमें दो रिश्ते में जीजा, साला लगते हैं. पूछताछ में पता चला है कि ये तीनों पटियाला से गुरी नाम के व्यक्ति से नकली नोट लाए थे.

पुलिस के मुताबिक ये 400 रुपये के असली नोटों की एवज में एक हजार के रुपये के नकली नोट दे रहे थे. मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने टीम का गठन किया और मौके पर जाकर स्कूटी सवार तीनों आरोपियों को कब्जे में लिया. पुलिस को देखते ही स्कूटी सवारों ने भागने की कोशिश की, लेकिन उनकी स्कूटी फिसल गई. जिस वजह से वो नीचे गिर गए. आरोपियों की पहचान मुकेश उर्फ मोनू, गुरमीत सिंह और शंकर लाल के रूप में हुई है. तीनों ही आरोपी सिरसा के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- जिला परिषद चुनाव में जीत के बाद सिरसा में हर्ष फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी मुकेश आधी कीमत पर नोट सप्लाई करता था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. ताकि इनके साथ जुड़े बाकी लोगों को भी पता लगाया जा सके. कीर्तिनगर पुलिस चौकी के अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस ने ऑटो मार्केट क्षेत्र से 51 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी पंजाब के पटियाला से नकली नोट लेकर आये थे. जिन्हें सिरसा के बाजार में चलाना था. फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details