हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले में साथी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन - सिरसा समाचार

सिरसा में सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले में आज सफाई कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन किया. सफाई कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें न्याय मिलना चाहिए.

employees protest in the case of a fight with a sweeper in sirsa
employees protest in the case of a fight with a sweeper in sirsa

By

Published : Mar 20, 2021, 10:41 PM IST

सिरसा:कीर्ति नगर में कल शाम सीवरेज सफाई करने के कार्य में लगे कर्मचारी के साथ ऑटो में सवार होकर आए व्यक्ति ने मारपीट की. कर्मचारियों ने कीर्ति नगर चौकी पहुंचकर शिकायत दी. आरोप में पुलिसकर्मियों ने शिकायत लेने से मना कर दिया. इसी के रोष स्वरूप आज सुबह कर्मचारी कोर्ट कॉलोनी स्थित उपमंडल अभियंता कार्यालय में एकत्रित हुए और रोष जाहिर किया.

मारपीट का शिकार हुए सुभाष ने बताया कि कल शाम वो सीवरेज सफाई के कार्य के लिए टीम सहित कीर्ति नगर क्षेत्र में गया था. वहां एक व्यक्ति ऑटो सवार ऑटो में सवार होकर आया और उसके साथ मारपीट करने लगा. इसके बाद में उसकी टीम सहित कीर्ति नगर में चौकी में शिकायत देने गया, लेकिन वहां मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ें-फतेहाबाद में कोरोना संक्रमित 70 वर्षीय महिला की मौत

उन्होंने कहा कि आज सभी कर्मचारी कार्यालय में एकत्रित हुए हैं. सभी ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमें न्याय मिलना चाहिए. कर्मचारियों का कहना था कि कुछ दिन पहले नगर परिषद के दरोगा पर भी हमला हुआ था. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details