हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऐलनाबाद: लूट की घटना को पुलिस ने सुलझाया, सरपंच के ड्राइवर ने रची थी लूट की साजिश - sirsa

ऐलनाबाद के बस स्टैंड पर हुई लूटपाट की घटना को पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा लिया. पुलिस का कहना है कि 17 जुलाई को दो युवकों ने आपस में तीन लाख रूपए लूटे जाने की साजिश रची थी.

लूट की घटना को पुलिस ने सुलझाया.

By

Published : Jul 19, 2019, 1:42 AM IST

सिरसा: ऐलनाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि 17 जुलाई को पंचायती विभाग के एसडीओ ने अपने ड्राईवर को सुरेन्द्र को मीठी सुरेरां के सरपंच से तीन लाख रूपए लेकर उनके घर बरवाला पहुंचाने के लिए कहा था.


सुरेन्द्र ने सरपंच से तीन लाख रूपए लिए और अपने दोस्त के साथ मिलकर पैसे अपने पास रखने का एक प्लान बनाया. पुलिस का कहना है कि सुरेन्द्र ने बैग से पैसे निकाल कर अपने घर रख दिए और बनाए गए प्लान के अनुसार वो खाली बैग लेकर बस स्टैंड पर बस का इंतजार करने लगा और तभी उसका दोस्त जो कि उसी के गांव का रहने वाला है, वहां पहुंचा और उसकी आंखों में मिर्ची डालने का नाटक करते हुए बैग लेकर फरार हो गया.

क्लिक कर देखें वीडियो.


पुलिस को मामले की सूचना दी गई और पुलिस ने सुरेन्द्र से कुछ समय तक पूछताछ की तो सुरेन्द्र ने आंखों में मिर्ची डालकर फरार होने की बात कही. पुलिस ने शक होने पर सुरेन्द्र का मेडिकल करवाया तो पता चला कि उसकी आंखों में मिर्ची गई ही नहीं.


इसके बाद पुलिस की ने सख्ती से पूछताछ की तो तो आरोप ने पुलिस के सामने पूरी बात रख दी. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाईकिल और कैश भी बरामद किया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details