सिरसा: ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव (Ellenabad by-election) को लेकर चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं. चुनाव आयोग ने बताया कि कोविड के चलते इस उपचुनाव में कोई भी राजनीति पार्टी रोड शो (Ellenabad by-election road show banned) नहीं निकाल पाएगी. इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. सभी पार्टी के उम्मीदवार 5-5 मेंबर के साथ डोर टू डोर वोटों की अपील कर सकते हैं.
बता दें कि ऐलनाबाद की सीट पर 30 अक्टूबर को मतदान होगा वहीं दो नवंबर को नतीजा घोषित किया जाएगा. जिला निर्वाचन अधिकारी और सिरसा उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि उपचुनाव को लेकर उनकी तरफ से पूरी तैयारियां हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अनुसार 30 अक्टूबर को मतदान होगा और दो नवंबर को मतगणना होगी. एक अक्टूबर को उपचुनाव की गजट अधिसूचना जारी की जाएगी. आठ अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है. 11 अक्टूबर को नामांकन पत्र की छंटनी होगी और 13 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे. पांच नवंबर से पहले चुनाव प्रक्रिया संपन्न करनी होगी.