सिरसा:शनिवार को सिरसा जिले के ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव (Ellenabad by-election) के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए. ऐलनाबाद उपचुनाव में 1 लाख 86 हजार 103 मतदाताओं के लिए 211 मतदान केंद्र बनाए गए थे. कुल 211 मतदान केंद्र में 33 शहरी और 178 ग्रामीण मतदान केंद्र बनाए गए थे. विधानसभा में शाम तक वोटिंग होती रही. विधानसभा के मतदाताओं ने उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में दर्ज कर दी है.
इनेलो से अभय सिंह चौटाला, भाजपा-जजपा से गोविंद कांडा और कांग्रेस से पवन बेनीवाल में त्रिकोणिय मुकाबला माना जा रहा है. दो नवंबर को नतीजे सभी के सामने होंगे. पूरे विधानसभा से पोलिंग पार्टियों ने ईवीएम मशीनों को इकट्ठा कर चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (CDLU) के अम्बेडकर भवन में जमा करवा दिया है. इन ईवीएम मशीनों की सुरक्षा का जिम्मा 20 केंद्रीय रिजर्व पुलिस कंपनियों और स्थानीय पुलिस पर है.