हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऐलनाबाद उपचुनाव: हो सकता है बड़ा उलटफेर? अभय चौटाला को कड़ी टक्कर दे रहे गोबिंद कांडा

Ellenabad By-Election Counting Update: शुरुआत में अभय सिंह चौटाला भारी बहुमत से आगे रहे हैं, लेकिन जैसे-जैसे वोटों की गिनती हो रही है, वैसे-वैसे पहले और दूसरे नंबर के बीच टक्कर बढ़ती जा रही है.

Ellenabad By-Election Counting Update
ऐलनाबाद उपचुनाव: हो सकता है बड़ा उलटफेर

By

Published : Nov 2, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 1:46 PM IST

ऐलनाबाद: आज सुबह आठ बजे से ही ऐलनाबाद उपचुनाव में मतगणना जारी है. कुल 16 राउंड की गिनती होनी है, अभी 11 राउंड की गिनती हो चुकी है. अभय चौटाला को गोबिंद कांडा कड़ी टक्कर दे रहे हैं. शुरुआत में अभय सिंह चौटाला भारी बहुमत से आगे रहे हैं, लेकिन जैसे-जैसे वोटों की गिनती हो रही है, वैसे पहले और दूसरे नंबर के बीच टक्कर बढ़ती जा रही है.

राउंड नंबर-11 :

  • अभय सिंह चौटाला- 45171
  • गोबिंद चौटाला- 42074
  • पवन बेनीवाल- 15886

ऐलनाबाद उपचुनाव के 11वें राउंड में अभय सिंह चौटाला 3,097 वोट से आगे हैं.

पिछली बार क्या थी स्थिति: बात अगर पिछले बार, ऐलनाबाद विधानसभा चुनाव-2019 की करें तो अभय सिंह चौटाला अभय सिंह चौटाला 57,055 वोटों के साथ विजयी हुए थे. दूसरे नंबर पर पवन बेनीवाल (इस बार कांग्रेस के प्रत्याशी है) बीजेपी की ओर से 45,133 वोटों के साथ दूसरे नंबर थे. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी भारत सिंह बेनीवाल 35,383 वोटों के साथ तीसरे पायदान पर रहे थे.

गौरतलब है कि बीते शनिवार को सिरसा जिले के ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए थे. ऐलनाबाद उपचुनाव में 1 लाख 86 हजार 103 मतदाताओं के लिए 211 मतदान केंद्र बनाए गए थे. कुल 211 मतदान केंद्र में 33 शहरी और 178 ग्रामीण मतदान केंद्र बनाए गए थे. उपचुनाव के दौरान कुल 81.42 फीसदी पड़े वोट. इनेलो से अभय सिंह चौटाला, भाजपा-जजपा से गोबिंद कांडा और कांग्रेस से पवन बेनीवाल में त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है.

ये पढ़ें-हरियाणा कैबिनेट की बैठक जारी, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर

Last Updated : Nov 2, 2021, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details