हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 25 से कम छात्र वाले स्कूलों को जल्द बंद किया जाएगा- कंवरपाल गुर्जर - 25 छात्रों से कम संख्या वाले स्कूल बंद

सिरसा में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जिन स्कूलों में 25 से कम स्टूडेंट्स हैं, उन स्कूलों को जल्द बंद कर दिया जाएगा.

25 से कम छात्र वाले स्कूलों को जल्द बंद किया जाएगा
25 से कम छात्र वाले स्कूलों को जल्द बंद किया जाएगा

By

Published : Jan 26, 2020, 2:55 PM IST

Updated : Jan 26, 2020, 3:22 PM IST

सिरसा: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि शिक्षा विभाग में स्कूलों में स्टाफ की भर्ती जल्दी पूरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा की पिछली सरकार में 50 हजार अध्यापकों की भर्ती की गई थी और अब भी अध्यापकों की कमी है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

'जल्द होगी लेक्चरार्स की भर्ती'

उन्होंने पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकारों में भर्तियां जरूरत के मुताबिक काफी कम हुई थी. उन्होंने कहा कि जेबीटी के अध्यापक पूरे हैं. उन्होंने कहा कि पीटी, लेक्चरार की कमी है, स्कूलों में 2592 लेक्चरार की कमी है. जिसके लिए विभाग ने लेक्चरारों की भर्तियों के लिए मंजूरी दे दी है.

25 से कम छात्र वाले स्कूलों को जल्द बंद किया जाएगा

'25 से कम छात्र वाले स्कूल होंगे बंद'

उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में 25 से कम छात्र हैं, उन स्कूलों को जल्द बंद किया जाएगा. जिससे अध्यापकों की कमी भी पूरी होगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दो सालों में अध्यापकों की कमी को पूरा कर लिया जाएगा. मंत्री कंवरपाल गुर्जर गणतंत्र दिवस समारोह के बाद सिरसा के रेस्ट हाउस में मीडिया से बात कर रहे थे.

Last Updated : Jan 26, 2020, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details