हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर जेजेपी गठित कमेटी रखेगी सुझाव, बीजेपी का नहीं कोई रोल- दुष्यंत - सिरसा में दुष्यंत चौटाला

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर डॉक्टर केसी बांगड़ के नेतृत्व में 9 सदस्य टीम का गठन किया गया है. ये टीम दिल्ली के आसपास लगते सभी जिलों की रिपोर्ट पार्टी कार्यकर्ताओं की राय लेकर उसकी सिफारिश अजय चौटाला के समक्ष रखेगी.

dushyant chautala said jjp formed committee will suggest on delhi election
दुष्यंत चौटाला, उप मुख्यमंत्री, हरियाणा

By

Published : Dec 9, 2019, 6:27 PM IST

सिरसा: सोमवार को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में जननायक जनता पार्टी के पहले स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई. बैठक की अध्यक्षता डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने की. बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए विचार विमर्श किया गया. जिसके लिए 9 सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया.

इस बैठक में इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह, महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भयाण सहित प्रदेश से जेजेपी के पदाधिकारी भी शामिल हुए. कमेटी जजपा के सरंक्षक डॉ. अजय चौटाला को रिपोर्ट देगी जिसके आधार पर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए फैसला लिया जाएगा. बैठक में आज जजपा की और से तीन प्रस्ताव भी पास किए गए है.

सिरसा में दुष्यंत चौटाला ने क्या कहा, देखिए वीडियो

कमेटी लेगी दिल्ली विधानसभा पर फैसला- दुष्यंत चौटाला
इस मौके पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दिल्ली विधानसभा को लेकर डॉक्टर केसी बांगड़ एवं उनके नेतृत्व में 9 सदस्य टीम का गठन किया गया है. यह टीम प्रदेश के दिल्ली के आसपास लगते सभी जिलों से पार्टी कार्यकर्ताओं की राय लेकर कमेटी अपनी सिफारिश अजय चौटाला के समर्थक समक्ष रखेगी और उसके बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ना है या नहीं.

'कमेटी में बीजेपी का कोई रोल नहीं'
साथ ही उन्होंने कहा कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भाजपा से जुड़े किसी भी पदाधिकारी और कार्यकर्ता को शामिल नहीं किया जाएगा. दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस की तरफ से दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में देश बचाओ रैली करने पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन लोगों ने देश के हर वर्ग को लूटा है आज देश को बचाने की बात कर रहे है.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: दुष्कर्म में असफल होने पर युवती को जिंदा जलाया

'पार्टी करेगी विस्तार को लेकर रणनीति तैयार'
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सर्व समिति से बैठक में तीन प्रस्ताव पास किया गया, जिसमें जेजेपी को समर्थन देने के लिए हरियाणा के मतदाताओं का आभार जताया गया. इसके साथ-साथ पार्टी विस्तार के लिए भी रणनीति तैयार की गई. विधायक नैना चौटाला अनुदानित एक कमेटी गठित की गई है. यह कमेटी 20 दिसंबर से 20 जनवरी तक जेजेपी के संगठन के विस्तार की दिशा में काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details