हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दुष्यंत चौटाला का सीएम खट्टर पर वार, कहा- सीएम में इतना दम नहीं कि 6 महीने पहले छोड़ दें कुर्सी - लोकसभा चुनाव

हिसार के सांसद और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल और सीएम खट्टर की मुलाकात पर तंज कसा और हरियाणा सरकार को कटघरे में खड़ा किया.

कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते दुष्यंत चौटाला

By

Published : Mar 8, 2019, 7:32 PM IST

सिरसा: जेजेपी ने दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और चुनाव पर रणनीति बनाई. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने सीएम और राज्यपाल की मुलाकात पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ नहीं करवाएगी.

प्रदेश सरकार पर दुष्यंत चौटाला का तंज

सीएम खट्टर में 6 महीने पहले कुर्सी छोड़ने का दम नहीं
वहीं दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सीएम खट्टर में इतना दम नहीं है कि वो 6 महीने पहले अपनी कुर्सी छोड़ दें. उन्होंने कहा कि सीएम खुद अपनी ईमानदारी का ढोल पीट रहे हैं जबकि वो खुद प्रोफेशनल लाइसेंस की एजेंसी बनाकर चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचा रहे है.

कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते दुष्यंत चौटाला

चुनाव में नहीं चलेगा 'मोदी' का जादू
वहीं उन्होंने नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला और सीएम मनोहर लाल की मुलाकात पर चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी और इनेलो में काफी समय से गठबंधन को लेकर चर्चा हो रही है. प्रदेश सरकार इस बार भी मोदी के सहारे चुनाव लड़ेगी पर इस बार मोदी का जादू नहीं चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details