सिरसा:जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जाएगी और बुधवार से वो और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह 90 विधानसभाओं का दौरा करेंगे. इस दौरान वो लोगों तक अपनी नीतियों को बताएंगे.
कांग्रेस की ये हालत है कि एक नई कांग्रेस और पैदा हो जाए: दुष्यंत - कल से 90 विधानसभा का दौरा करेंगे दुष्यंत
लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद सभी पार्टियां अब विधानसभा की तैयारियों में जुट गई हैं. इसी कड़ी में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला भी बुधवार से 90 विधानसभाओं के दौरे पर निकलेंगे और अपनी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे.
दुष्यंत चौटाला
'आप' के साथ जारी रहेगा गठबंधन
इस दौरान उन्होंने गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि आप के साथ गठबंधन जारी रहेगा और मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव में उतरेगा.
'कांग्रेस की हालत खराब'
सारी पार्टियों के फ्री होने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टियां तो सारी फ्री हैं लेकिन कांग्रेस की हालत तो ये हो गई है कि अब दूसरी कांग्रेस खड़ी हो जाए.