सिरसा: इनसो अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा है कि 1 फरवरी से 1 मार्च तक इनसो के सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी. इसके अलावा अगस्त महीने में इनसो का स्थापना दिवस पंजाब में मनाया जाएगा.
'जेजेपी-बीजेपी गठबंधन पर दुष्यंत करेंगे फैसला'
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि दिल्ली में चुनाव लड़ने का अंतिम फैसला दुष्यंत चौटाला और अजय चौटाला ने करना है. उन्होंने कहा कि आज या कल तक इस पर फैसला हो जाएगा. हालांकि, सूत्रों के हवाले से ये खबर है कि दिल्ली में बीजेपी जेजेपी के गठबंधन नहीं करेगी. रविवार शाम तक जेजेपी बैठक कर अकेले चुनाव लड़ने पर फैसला लेगी.
'जेजेपी-बीजेपी गठबंधन पर दुष्यंत और अजय सिंह करेंगे फैसला' ये भी पढ़ें- गृह मंत्री अनिल विज सीआईडी संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं- कैप्टन अभिमन्यु
'46 सीट होती तो कर देते 5100'
अभय चौटाला के पेंशन वृद्धि पर दिए गए बयान ऊंट के मुंह में जीरे पर दिग्विजय बोले कि अगर हमारी 46 सीट आती तो अभय सिंह जी को ऐसा कहने का मौका ही न मिलता. पहली कलम से वादा पूरा करते, लेकिन फिर भी हम वादा करते हैं कि 5 साल में 5100 रुपये पेंशन बुजुर्गों के हाथ में होगी.
'कांग्रेस को पेट दर्द हो रहा है'
कांग्रेस द्वारा गठबंधन पर दिए जा रहे बयान पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि ये कांग्रेस के पेट का दर्द है. वो सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं. इनेलो पर निशाना साधते हुए दिग्विजय ने कहा कि बहुत से लोग इनेलो को आने वाले समय में छोड़कर जाएंगे.