सिरसा: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आज अपने निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने आमजनों की समस्याएं भी सुनी. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने साथ ही संत रविदास जयंती पर देश और प्रदेशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में 5 एकड़ जमीन पर रविदास मंदिर बनाया जाएगा जो कि दोनों पार्टियों ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत फैसला लिया है.
वहीं उन्होंने कहा कि जजपा और भाजपा गठबंधन के 100 दिन में सरकार ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत कई ऐतिहासिक फैसले किए हैं. सरकार ने 100 दिन में प्रदेश में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. दुष्यंत चौटाला ने इनेलो विधायक और अपने चाचा अभय चौटाला के जजपा का भाजपा में विलय करने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि इस बात को उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बोल रहे थे लेकिन अब वह भी इनेलो के हालात को समझ चुके हैं और अब पार्टी के दूसरे नेता भी जल्द ही इनेलो की हालत को समझ जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः- 50 करोड़ की लागत से बनी मल्टीलेवल पार्किंग बनी नशेड़ियों का अड्डा, नहीं लगाए गए CCTV