हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONAVIRUS: सिरसा के अस्पताल से ठीक होने पर डिस्चार्ज 2 बच्चे - सिरसा हिंदी न्यूज

सिरसा में कोरोना पॉजिटिव दो बच्चे की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ठीक होने के बाद अस्पताल ने उनको डिस्चार्ज कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

children discharged from sirsa hospital
children discharged from sirsa hospital

By

Published : Apr 14, 2020, 7:49 PM IST

सिरसा:स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. नागरिक अस्पताल में दाखिल कोरोना पॉजिटिव दोनों बच्चों की लगातार दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. दोनों बच्चों ने कोरोना से जंग जीत ली है. दोनों को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उपचार के बाद करीब 14 दिनों बाद स्वस्थ होकर दोनों बच्चे आज बंसल कॉलोनी स्थित अपने आवास पहुंचे. स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रतिदिन दोनों के स्वास्थ्य की जांच करेगी.

नागरिक अस्पताल में उपचार करवा रहे कोरोना पॉजिटिव दोनों बच्चे अब बिल्कुल स्वस्थ हैं. बच्चों की लगातार दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद अब उन्हें होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है. इसी के साथ जेसीडी में बनाए गए क्वारेंटाइन वार्ड में बंसल कॉलोनी के रखे गए, सभी 22 लोगों को भी घर भेज दिया गया है. अगले 14 दिनों तक वो सभी भी होम क्वारेंटाइन रहेंगे.

सिरसा के अस्पताल से ठीक होने पर डिस्चार्ज 2 बच्चे, देखें वीडियो

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र नैन ने बताया कि सिरसा से 29 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें से 25 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रोड़ी में कोरोना पॉजिटिव मिली महिला की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं उसके संपर्क में आए 19 लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. सभी लोगों को रोड़ी में प्रशासनिक देखरेख में 14 दिनों के लिए रखा गया.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

बीते दिनों सिरसा के रोड़ी गांव में मस्जिद में खाना बनाने वाली महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी, लेकिन राहत की बात ये है कि आज उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है लेकिन 48 घंटे बाद सैंपल लेकर दोबारा जांच के लिए भेजे जाएंगे. अगर उसकी लगातार दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आती है तो महिला को भी अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details