सिरसा:हरियाणा सरकार के आदेश के बाद आज से सरकारी और प्राइवेट कॉलेज खुल गए हैं. सरकार के आदेश पर कॉलेज में कोविड-19 से बचाव के लिए कॉलेज प्रशासन को व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन सिरसा के राजकीय नेशलन कॉलेज में कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं हो रहा है.
कॉलेज में ज्यादातर स्टूडेंट्स ने बिना मास्क पहनकर सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सिरसा का राजकीय नेशनल कॉलेज सरकार के निर्देशों की धज्जियां उडाता दिखाई दे रहा है. इस बारे में जब कॉलेज प्रिंसिपल से बात हुई तो उन्होंने कहा कि आज से कॉलेज शुरू हुआ है और 50 फीसदी स्टूडेंट्स को ही बुलाया गया है.
नेशनल कॉलेज में उड़ रही कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां, देखें वीडियो ये भी पढे़ं-कैथल के सरकारी स्कूल में फूटा कोरोना बम, एक साथ 35 बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव
उन्होंने कहा कि आज से ऑड और ईवन के तहत ही स्टूडेंट्स को बुलाया गया है. कॉलेज में आज से सभी विभागों के दूसरे और तीसरे वर्ष के स्टूडेंट्स की रेगुलर क्लास लगेगी. उन्होंने कहा कि हफ्ते में तीन-तीन दिनों के हिसाब से क्लास लगेगी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए कॉलेज में प्रवेश करने वाले स्टूडेंट्स की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.
उन्होंने कहा कि जिन स्टूडेंट्स ने मास्क नहीं पहने हैं उनको मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जाएगा. अब प्रिंसिपल ने तो ये कहके जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया कि वो छात्रों का जागरूक करेंगे, लेकिन ग्राउंड जीरो पर हालात ठीक नहीं हैं. ज्यादातर छात्र बिना मास्क के ही कॉलेज में घूमते दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: कोरोना वायरस से अपने को खोने वाले बुजुर्गों के लिए इस क्लब की हुई शुरूआत