सिरसा: कोरोना का असर इस बार करवा चौथ पर साफ दिखाई दे रहा है. बाजारों में रौनक तो है लेकिन व्यापारियों के चेहरे पर खुशी की लहर नहीं है. श्रृंगार के सामान से लेकर व्रत सामग्री दुकानों के आगे सजा दी गई है. साड़ी की दुकान हो या कुम्हार के ठेले हर जगह कोरोना की मार दिखाई दे रही है.
दुकानदारों का कहना है कि इस बार व्यापार में मंदी सी आ गई है. वहीं महिलाओं ने भी बताया कि इस बार बाजार में बिल्कुल भी भीड़ नहीं है. कोरोना के चलते इस बार ज्यादातर महिलाएं घरों में ही मेंहदी लगवा रही है. इस साल का त्योहार पिछले साल से काफी अलग है.
दुकानदारों का कहना है कि अनलॉक में भले ही सब कुछ खुल गया हो, लेकिन कोरोना के डर की वजह से ग्राहक अब भी घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और इसका सीधा-सीधा असर उन पर पड़ रहा है.