हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: कालांवाली में कोविड अस्पताल की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने किया प्रदर्शन - कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन सिरसा

सिरसा में कांग्रेस पार्टी द्वारा मांगों को लेकर नागरिक अस्पताल के बाहर धरना दिया गया जिसमे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित कालांवाली के विधायक भी धरने में शमिल हुए है.

kalanwali covid hospital sirsa
kalanwali covid hospital sirsa

By

Published : May 13, 2021, 11:02 PM IST

Updated : May 17, 2021, 5:26 PM IST

सिरसा: जिले में कांग्रेस पार्टी द्वारा मांगों को लेकर नागरिक अस्पताल के बाहर धरना दिया गया. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित कालांवाली के विधायक भी धरने में शमिल हुए उन्होंने सरकार से मांग की है कि कोविड महामारी में आमजन के उपचार में काफी दिक्कत आती है. उन्हें बेड ऑक्सिजन आदि की सुविधाएं नही मिल पाती है उन्होंने अपनी इन मांगों को लेकर आज नागरिक अस्पताल के बाहर सांकेतिक धरना लगाया है.

ये भी पढ़ें:ई-रिक्शा चालकों पर लॉकडाउन की मार, किश्त निकालना भी हुआ मुश्किल

कालांवाली से विधायक शिशपाल केहरवाला ने बताया कि कोविड महामारी विकराल रूप धारण कर चुकी है आए दिन लगातार मोते हो रही है और आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोगो को उपचार नही मिल रहा अस्पताल में बेड खाली नही है. ऑक्सिजन की व्यवस्था नही है और सरकार लगातार दावे कर रही है कि बेड आवश्यकता से अधिक है और ऑक्सिजन की भी कोई कमी नही है.

कालांवाली में कोविड हस्पताल की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने किया प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि कालांवाली शहर को छोड़कर चोपटा में कोविड सेंटर बनाया गया है जबकि कालांवाली में एक कोविड सेंटर सरकार द्वारा बनाया जा सकता था. उन्होंने कहा कि सरकार को गरीब जनता के लिए सोचना चाहिए जो कि प्राइवेट अस्पतालों में उपचार नही करवा सकते और उन लोगो की अस्पतालों के बाहर तड़प-तड़प कर मौत हो जाती है. उन्होंने मांग की है कि ये समय सत्ता पक्ष और विपक्ष की लड़ाई का नही है लेकिन सरकार के झूठे दावे आमजन की जान ले रहे है.

ये भी पढ़ें:VIDEO: निजी अस्पताल ने भर्ती करने से किया इनकार, ऑक्सीजन के बिना तड़प-तड़पकर महिला ने गेट पर तोड़ा दम

विधायक ने कहा की हम इस महामारी के समय पक्ष-विपक्ष की बात नही कर रहे हैं. हम पूर्ण तोर पर सरकार के साथ है इस महामारी में हम सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे. लेकिन अगर सरकार इस तरह की लापरवाही बरतेगी अगर इसी तरह लोगों की जाने जाएंगी हम आंख मूंदकर नही बैठेंगे.

Last Updated : May 17, 2021, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details