हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: अशोक तंवर की पत्नी अवंतिका पर कांग्रेस नेता को धमकी देने का आरोप, शिकायत दर्ज - naveen kedia sirsa

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की पत्ती अवंतिका के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है. कांग्रेस नेता नवीन केडिया उन पर धमकी देने के आरोप लगाया है.

नवीन केडिया, कांग्रेस नेता

By

Published : Oct 7, 2019, 3:28 PM IST

सिरसा:कांग्रेस नेता नवीन केडिया ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व कांग्रेस नेता अशोक तंवर की धर्म पत्नी अवंतिका तंवर पर धमकी देने का आरोप लगते हुए इस की शिकायत सिरसा सिटी थाना में दर्ज करवाई है. वहीं पुलिस का कहना है कि उनके पास शिकायत आई है और इस पर जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

अशोक तंवर की पत्नी अवंतिका पर कांग्रेस नेता को धमकी देने का आरोप, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: सपना का टूटा 'सपना', टिक-टॉक गर्ल को मिला टिकट

कांग्रेस नेता का आरोप फोन पर दी अवंतिका तंवर ने धमकी

नवीन केडिया का कहना है कि वे अपने लोगों के साथ किसी बात को लेकर चर्चा कर रहे थे. केडिया ने कहा कि जिसके बाद अवंतिका तंवर उनको फोन किया और उनसे बद्तमीजी से बात की और उन्हें भला बुरा कहते हुए धमकी दी. उन्होंने बताया कि अवंतिका तंवर के बाद उनके पास एक और व्यक्ति का फोन आया उसने मुझसे घर का पता पूछा और बदतमीजी से बात की.

पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

केडिया ने कहा कि उन्होंने इस बारे में पुलिस में लिखित शिकायत दी है और कार्रवाई की मांग की है. वहीं कांग्रेस नेता नवीन केडिया ने अपनी जान को खतरा बताया है. उन्होंने पुलिस से अपनी और अपनी परिवार की सुरक्षा की मांग की है.

मामले की जांच की जाएगी- पुलिस

वहीं पुलिस का कहना है कि उनके पास नवीन केडिया ने शिकायत दी है कि अवंतिका तंवर ने उनके साथ फोन पर मिसबिहेव किया और इस पर पुलिस जांच कर रही है. उसके बाद जो भी कार्रवाई बनती है वो की जाएगी.

ये भी पढ़ें- नरम पड़े बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल के तेवर, पत्नी अनीता अग्रवाल ने वापस लिया नामांकन

ABOUT THE AUTHOR

...view details