सिरसा: शनिवार से हरियाणा के सीएम मनोहर लाल सिरसा में तीन दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम के दौरे पर रहेंगे. इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने व्यापक प्रबंध करने का दावा किया है. सिरसा के एसपी उदय सिंह मीणा ने आज मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि सिरसा जिला में 9 गांवों में सीएम मनोहर लाल का जनसंवाद कार्यक्रम होगा. जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.
दरअसल, हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के उप प्रधान संतोष बेनीवाल और जिला अध्यक्ष जसकरण कंग ने सीएम मनोहर लाल के विरोध को लेकर रणनीति बनाई है. सरपंचों का कहना है कि वे ई टेंडरिंग को समाप्त करने के लिए लगातार पिछले कई समय से विरोध कर रहे है. लेकिन सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है. सरपंचों ने हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया. तो सरकार के खिलाफ सरपंचों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
सरपंचों के विरोध को देखते हुए अन्य जिलों से भी पुलिस सिरसा पहुंच चुकी है. एसपी मीणा ने कहा कि सरपंचों और किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सरपंचों और किसानों से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की बैठक भी हो चुकी है. उन्हें प्रदर्शन नहीं करने के लिए आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. सीएम मनोहर लाल के कार्यक्रम को लेकर पुलिस कर्मचारी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे.