हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा आरटीओ में सीएम फ्लाइंग का छापा, ऑफिस में नहीं मिला कोई कर्मचारी - सीएम फ्लाइंग स्क्वायड

सिरसा आरटीओ में सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की. कामकाज ना करने और काम में लापरवाही करने की शिकायत के बाद सीएम फ्लाइंग ने ये कार्रवाई की है.

cm flying squad raided in sirsa rto office
सिरसा आरटीओ ऑफिस में सीएम फ्लाइंग स्क्वायड का छापा, ऑफिस में नहीं मिला कोई कर्मचारी

By

Published : Dec 30, 2019, 3:24 PM IST

सिरसा: जिले के रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस यानी आरटीओ पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सीएम फ्लाइंग की टीम को आटीओ में ना तो कई अधिकारी मिला और ना कोई कर्मचारी, मौके पर सिर्फ सफाई कर्मी मौजूद थे.

ज्यादातर कर्मचारी कार्यालय से मिले नदारद

इंस्पेक्टर जोगेंद्र नागपाल ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे सीएम फ्लाइंग की टीम नेछापामारी की थी. उन्होंने बताया कि सिरसा आरटीओ में 17 लोगों तैनात हैं,लेकिन ऑफिस शुरू होने के निर्धारित समय पर कोई भी कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं मिला. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की लापरवाही की रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय में सौंपी जाएगी. जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

सिरसा आरटीओ ऑफिस में सीएम फ्लाइंग स्क्वायड का छापा

ऑफिस में कर्मचारी ना होने से हुए लोग परेशान
इंस्पेक्टर जोगेंद्र पाल के अनुसार करीब 11:30 बजे 9 कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे. उनका कहना है कि कर्मचारियों के समय पर नहीं आने के चलते कार्यालय में अपना कार्य करवाने के लिए आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें:नशे को रोकने के लिए अब सिरसा के गावों को गोद लेगी पुलिस, जगहों को चिन्हित कर लगाए शिकायत बॉक्स

सुबह 9 बजे भरा जाता है जुर्माना
आरटीओ कर्मचारी के आनुसार सुबह 9 बजे से लोग जुर्माना राशि भरने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है. लेकिन 11 बजे तक भी खिड़की नहीं खुलने से लोगों की राशि जमा नहीं हो पा रही. जिसके चलते उन्हें अधिक चार्ज के साथ जुर्माना जमा करना पड़ रहा है.

वक्त की बर्बादी व आर्थिक नुकसान
वहीं शिकायतकर्ता रंजीत सिंह का कहना है कि आरटीओ कार्यालय में काम नहीं होता लोगों को बार-बार चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ता है. उन्होंने बताया कि उन्हें लाइसेंस बनवाने के लिए 4 बार टेस्ट देना पड़ा है. शिकायतकर्ता के अनुसार आरटीओ ऑफिस में मौजूद कर्मचारी कभी बोलते हैं कि तुम्हारे डॉक्यूमेंट पूरे नहीं हैं तो कोई कर्मचारी कहता है कि संबंधित कर्मचारी अभी आया नहीं है. उसके आने के बाद काम होगा. शिकायतकर्ता का कहना है कि आरटीओ ऑफिस में आकर उन्हें समय की बर्बादी के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी झेलना पड रहा है.

ये भी पढ़ें:भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की बड़ी कार्रवाई, सभी जिलों में सीएम फ्लाइंग स्कवायड की छापेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details