हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'मैं भी चौकीदार कार्यक्रम' में पीएम जनता से हुए रुबरु, हरियाणा कैबिनेट के मंत्री रहे मौजूद - sirsa

इस दौरान मंत्री कर्णदेव कंबोज ने कांग्रेस और इनेलो पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाओं में आना पड़ गया, जिससे अंदाजा लगा सकते है कि कांग्रेस का दिवाला पिट गया है.

सिरसा में 'मैं भी चौकीदार ' कार्यक्रम

By

Published : Mar 31, 2019, 9:14 PM IST

सिरसा: पंजाब पैलेस में 'मैं भी चौकीदार ' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से सीधे लाइव संवाद किया. सिरसा के कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोज ने शिरकत की.

विपक्ष की ओर से चौकीदार अभियान की खिल्ली उड़ाने वालों के लिए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि जो अपने आपको चौकीदार ना माने उसे चुनाव ही नहीं लड़ना चाहिए.

सिरसा में 'मैं भी चौकीदार ' कार्यक्रम

वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि पीएम ने लोगों को भरोसा देने का काम किया था. उन्होंने सभी की चिंता को लेकर खरा उतरने का वादा किया था. वहीं उन्हें दुख है कि विपक्षी दल पीएम पर ऐसे बातें कर रहे है. वहीं पीएम ने 500 जगहों पर ये प्रेरणा देने का काम किया है. उन्होंने दावा कि 23 मई को 12 बजे से पहले बीजेपी सत्ता में आ जाएगी.

सिरसा में 'मैं भी चौकीदार ' कार्यक्रम

इस मौके पर मंत्री कर्णदेव कंबोज ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की दोबारा से सरकार बनाने का दावा किया. वहीं कर्णदेव कंबोज ने कांग्रेस, इनेलो और जेजेपी पर जमकर निशाना साधा.

सिरसा में 'मैं भी चौकीदार ' कार्यक्रम

मीडिया से बातचीत करते हुए खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के चौकीदार का दायित्व निभाया है.

देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है और आज प्रधानमंत्री के साथ करोड़ों लोग खड़े है. चौकीदार नरेंद्र मोदी ने लोगों की समस्याओं का समाधान किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस बार भाजपा 400 से ज्यादा सीटें जीतकर दोबारा से सरकार बनाएगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details