सिरसा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा शुक्रवार को सिरसा पहुंची. इस दौरान आयोजित एक जनसभा में सीएम खट्टर ने विधानसभा चुनाव की तारीखों की भविष्यवाणी की.
सिरसा के सुभाष चौक पर आयोजित जनसभा में जनता को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि 15 सितंबर के आसपास आचार संहिता लग जाएगी और 15 अक्टूबर के आसपास हरियाणा में विधानसभा का चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि वो पूरे हरियाणा का एक और चक्कर लगाना चाहते हैं.
15 अक्टूबर के करीब हो सकता है विधानसभा चुनाव, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- ETV भारत एक्सक्लूसिव: PU प्रेसिडेंट ने कहा- हमने राइट और लेफ्ट की राजनीति को किया खत्म
युवकों ने दिखाए फ्लेक्स
जनसभा के दौरान कुछ युवा तख्ती लेकर नशे की रोकथाम के लिए फ्लेक्स दिखा रहे थे, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें तख्तियां नीचे करने की बात कही और कहा कि आपका संदेश मुझे मिल चुका है. इस पर यथासंभव कार्रवाई की जाएगी.
विपक्ष पर हमला
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों के दौरान राजनेता सुख भोगने के लिए शासन करते थे. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का खुला खेल खेला जाता था.
8 सितंबर को यात्रा का समापन
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यात्रा का समापन रोहतक में 8 सितंबर को होने वाली प्रधानमंत्री की रैली के साथ होगा. आज सिरसा के साथ यात्रा अपने अंतिम दौर में है, आगामी प्रोग्राम 8 सितंबर को रोहतक में होगा.