हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बनेगा महागठबंधन! इस कांग्रेस नेता ने दिए संकेत - ताऊ देवीलाल

चौधरी देवीलाल के छोटे बेटे और कांग्रेस नेता चौधरी रणजीत सिंह ने बीजेपी के खिलाफ नया मोर्चा खोलने की बात की है. इसमें रणजीत सिंह हरियाणा में कांग्रेस, इनेलो, बसपा और जेजेपी के गठबंधन की वकालत की है.

चौधरी रणजीत सिंह

By

Published : Jul 29, 2019, 3:31 PM IST

सिरसा:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जहां बीजेपी 75 पार के नारे के साथ जीत की तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं प्रदेश में नए गठबंधन के प्रयास होने लगे हैं.

चौधरी रणजीत सिंह

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी रणजीत सिंह ने इसके संकेत भी दिए है. रंजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस, इनेलो, बीएसपी और जननायक जनता पार्टी को महागठबंधन की कोशिश करनी चाहिए. वहीं रणजीत सिंह ने प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व बदलने और पार्टी की कमान चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को देने की वकालत भी की है.

चौधरी रणजीत सिंह का कहना है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कोई बड़ा चेहरा लोगों के सामने नहीं दे पाई. तभी कांग्रेस का ये हाल हुआ है. यदि कांग्रेस ने जनभावनाओं के तहत कोई फैसला नहीं लिया तो वे जल्द कोई बड़ा फैसला लेंगे. साथ ही चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि दूसरी पार्टियों के नेता भी उनके संपर्क में हैं, जहां से उन्हें सकारत्मक संकेत मिल रहे हैं.

'प्रदेश में महागठबंधन की जरूरत'

साथ ही चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि यदि प्रदेश में कांग्रेस, इनेलो, बसपा और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन नहीं हुआ तो हरियाणा कांग्रेस का हाल उड़ीसा, बिहार, बंगाल जैसा हो जाएगा. मीडिया से बात करते हुए चौधरी रणजीत सिंह ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए.

ओपी चौटाला के छोटे भाई हैं रणजीत सिंह

आपको बता दें कि चौधरी रणजीत सिंह चौधरी देवीलाल के छोटे बेटे और इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला के छोटे भाई हैं. रणजीत सिंह राजनीतिक मतभेदों के कारण इनेलो छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details