सिरसा:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जहां बीजेपी 75 पार के नारे के साथ जीत की तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं प्रदेश में नए गठबंधन के प्रयास होने लगे हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी रणजीत सिंह ने इसके संकेत भी दिए है. रंजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस, इनेलो, बीएसपी और जननायक जनता पार्टी को महागठबंधन की कोशिश करनी चाहिए. वहीं रणजीत सिंह ने प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व बदलने और पार्टी की कमान चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को देने की वकालत भी की है.
चौधरी रणजीत सिंह का कहना है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कोई बड़ा चेहरा लोगों के सामने नहीं दे पाई. तभी कांग्रेस का ये हाल हुआ है. यदि कांग्रेस ने जनभावनाओं के तहत कोई फैसला नहीं लिया तो वे जल्द कोई बड़ा फैसला लेंगे. साथ ही चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि दूसरी पार्टियों के नेता भी उनके संपर्क में हैं, जहां से उन्हें सकारत्मक संकेत मिल रहे हैं.