हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा से सुनीता दुग्गल की जीत पर कार्यकर्ताओं का जश्न, निकाला विजय जुलूस - सुनीता दुग्गल

बीजेपी की सिरसा लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने विजय हासिल की और सिरसा में पहली बार कमल खिलाया. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार अशोक तंवर को 3 लाख 9 हजार 918 हराया और सांसद बनीं.

सुनिता दुग्गल

By

Published : May 24, 2019, 3:31 PM IST

Updated : May 24, 2019, 7:23 PM IST

सिरसाः बीजेपी की सिरसा लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने विजय हासिल की और सिरसा में पहली बार कमल खिलाया. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार अशोक तंवर को 3 लाख 9 हजार 918 हराया और सांसद बनीं. चुनाव परिणाम के बाद कार्यकर्ताओं ने भी जीत का जश्न मनाया और सुनीता दुग्गल के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला.

सिरसा लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि सिरसा के जन-जन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर मुहर लगाई है. उन्होंने कहा कि सिरसा की जनता ने पहली बार कमल खिला कर इतिहास रचा है. सिरसा में अपनी जीत के बाद पत्रकारों से बातचीत में सुनीता दुग्गल ने कहा कि वो निर्वाचन क्षेत्र के सभी 18 लाख मतदाताओं की आभारी हैं. सिरसा में नशे का नाश उनकी प्राथमिकता रहेगी.

सुनीता दुग्गल की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, सुनीता भी किया धन्यवाद, वीडियो देखें.

इसके अलावा सुनीता दुग्गल ने कहा कि वो सिरसा का चौतरफा विकास करवाएंगी और क्षेत्र में बड़ी केंद्रीय परियोजनाओं को शुरू करवाने का ठोस प्रयास करेंगी. विपक्ष पर तंज कसते हुए सुनीता दुग्गल ने कहा कि सिरसा के लिए कुछ न करने वालों को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है.

Last Updated : May 24, 2019, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details