हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली में 'आप' की जीत का हरियाणा में जश्न, सिरसा में कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाइयां - आप की जीत का जश्न सिरसा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के पक्ष में आए नतीजे की खुशी सिरसा में भी देखने को मिल रही है. सिरसा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नतीजों पर खुशी जाहिर करते हुए बाजार में मिठाइयां बांटी और ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर डांस किया.

delhi assembly election 2020
सिरसा में आप कार्यकर्ताओं का जश्न

By

Published : Feb 11, 2020, 4:22 PM IST

सिरसा: दिल्ली में एक बार फिर 'आप' की सरकार बनने जा रही है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को राजधानी की जनता ने पूर्ण बहुमत दिया है. जिसके बाद दिल्ली नहीं बल्कि पूरे देश में आप समर्थकों के बीच खुशी की लहर देखने को मिल रही है. अगर बात हरियाणा की करें तो यहां भी आप कार्यकर्ता जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के पक्ष में आए नतीजे की खुशी सिरसा में भी देखने को मिल रही है. सिरसा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नतीजों पर खुशी जाहिर करते हुए बाजार में मिठाइयां बांटी और ढोल नगाड़ों पर जमकर डांस किया.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़िए:रोहतक में 'आप' कार्यालय पर जीत का जश्न, कहा- पार्टियां हिंदू-मुस्लिम की राजनीति न करें

जश्न में डूबे आप कार्यकर्ता

आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली में काम और विकास की जीत हुई है. जो लोग धर्म और जाति की राजनीति कर रहे थे, उसे दिल्ली की जनता ने साइड कर दिया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि चुनाव के नतीजों का आने वाले समय में पार्टी को पंजाब और हरियाणा में भी फायदा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details