सिरसा: रविवार देर रात डबवाली में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. घटना उस दौरान की है जब एक परिवार फतेहाबाद से अपने घर डबवाली वापस लौट रहा था. पन्नीवाला मोटा गांव के पास कार का संतुलन बिगड़ गया जिसके बाद कार आगे चल रहे ट्राले से जा टकराई.
भिड़ंत इतनी भीषण थी की मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. मरने वालों में दो सगे भाई और दोनों की धर्मपत्नी और एक बच्ची शामिल हैं.