हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भयानक सड़क हादसा: एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत - सिरसा

रविवार देर रात सिरसा के डबवाली में सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. कार और ट्राले में टक्कर के बाद ये हादसा हुआ है.

क्षतिग्रस्त गाड़ी

By

Published : Jul 1, 2019, 11:26 AM IST

सिरसा: रविवार देर रात डबवाली में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. घटना उस दौरान की है जब एक परिवार फतेहाबाद से अपने घर डबवाली वापस लौट रहा था. पन्नीवाला मोटा गांव के पास कार का संतुलन बिगड़ गया जिसके बाद कार आगे चल रहे ट्राले से जा टकराई.

भिड़ंत इतनी भीषण थी की मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. मरने वालों में दो सगे भाई और दोनों की धर्मपत्नी और एक बच्ची शामिल हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि मरने वाले एक भाई घनशयाम की अभी कुछ दिन पहले शादी हुई थी और पूरा परिवार घनश्याम के ससुराल से वापिस लौट रहा था.

बड़ागुड़ा थाना प्रभारी कृष्ण लाल ने बताया की ट्राले का ड्राइवर लापरवाही से ट्राला चला रहा था, जिस वजह से पीछे से आ रही गाड़ी अनियंत्रित होकर टकरा गई. फिलहाल शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details