हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पीएम के आह्वान पर सिरसा में समाजिक संस्था ने बांटी मोमबत्तियां - सिरसा की खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक वीडियो संदेश जारी कर देशवासियों से 5 अप्रैल को घरों में मोमबत्ती, दीया और मोबाइल की फ्लैश जलाने की अपील की थी. उन्होंने उस संदेश में लोगों से कहा कि पांच अप्रैल की रात 9 बजे से 9 मिनट तक दीया, मोमबत्ती जलाए और इस दौरान घरों की लाइट ऑफ कर दें. प्रधानमंत्री की इस अपील के बाद सिरसा के सामाजिक लोगों में मोमबत्तियां बांटने में जुट गए हैं.

ndle distribution
ndle distribution

By

Published : Apr 5, 2020, 2:18 PM IST

सिरसा:प्रधानमंत्री की देशवासियों से 5 अप्रैल को यानी आज घरों में मोमबत्ती और दीया जलाने की अपील को सफल बनाने में सिरसा की सामाजिक संस्था पूरी तरह से जुटी हुई हैं. सिरसा में हर चौक, नाके और स्लम बस्तियों में मोमबत्तियां बांट रहे हैं. सामाजिक संस्थाओं का कहना है कि अभी तक हजारों मोमबत्तियां बांट दी हैं.

सिरसा में बांटी जा रही मोमबत्तियां

सामाज सेवि भारत भूषण का कहना है कि प्रधानमंत्री की इस मुहिम में हर संभव सहयोग करेंगे. प्रधानमंत्री द्वारा किए गए इस आह्वान से देश की एकता और अखंडता को और मजबूती मिलेगी. हम ये मोमबत्तियां देश की एकता के लिए बांट रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा पुलिस ने तबलीगी जमात से जुड़े 1300 लोगों को किया ट्रेस

इस दौरान डीएसपी राजेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री की अपील है कि सभी लोग अपने घरों में छतों पर रात के 9:00 बजे से 9 मिनट तक दीए और मोमबत्ती जलाएं.जिसके लिए कुछ समाजसेवी सिरसा में जगह-जगह मोमबत्तियां बांट रहे हैं जोकि बहुत अच्छी पहल है. इससे समाज की एकता को बल मिलेगा. हम पुलिसकर्मी भी नाके और चौराहों पर मोमबत्तियां जलाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details