सिरसा:पुरानी टिकटें सवारियों को देकर रोडवेज विभाग को नुकसान पहुंचाने वाले एक कंडक्टर (bus conductor in sirsa) को सिरसा में हिसार रोड स्थित बस अड्डे पर विभागीय टीम ने काबू किया है. जांच में कंडक्टर के कब्जे से 13 हजार 332 रुपये की पुरानी टिकटें व 12 हजार 297 रुपये का अत्यधिक कैश बरामद हुआ है. पकड़ा गया कंडक्टर हेमंत कुमार डबवाली सब डिपो में कार्यरत है और सिरसा-डबवाली बस पर ड्यूटी दे रहा है.
मंगलवार दोपहर को बस सिरसा पहुंची. बस स्टैंड में सवारियां बस से उतर रही थी इस दौरान विभागीय टीम को कंडक्टर की गतिविधियों पर संदेह हो गया. इसके बाद कंडक्टर की जांच की गई. कंडक्टर सवारियों से टिकटें वापस ले रहा था. इसके बाद उसके बैग व बक्से की जांच की गई. विभागीय टीम में बस अड्डा सुरपवाइजर रतन लाल, इंस्पेक्टर सुभाष, अनूप, सूरजमल व सेवा सिंह शामिल थे.
ये भी पढ़ें-गौ मांस तस्करी के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश से हरियाणा करते थे सप्लाई