सिरसा: जिले के सैकड़ों परिवार (BPL card holder in Sirsa) इन दिनों मोबाइल पर आ रहे एक मैसेज से परेशान हैं. दरअसल, यह मैसेज इनके बीपीएल राशन कार्ड (BPL card holder in haryana) रद्द होने को लेकर है. नए साल में इन लोगों पर परिवार के लिए राशन जुटाने की नई मुसीबत आ गई है. जानकारी के अनुसार जिले में सैकड़ों परिवारों के बीपीएल कार्ड रद किए गए हैं. जिससे लोग परेशान हैं. इन परिवारों को इसकी सूचना मोबाइल पर आए मैसेज के जरिए मिल रही है. बीपीएल कार्ड कटने की जानकारी मिलने से कार्ड धारक परिवार चिंतिंत हैं. पीड़ित परिवार प्रशासन से दोबारा बीपीएल कार्ड बनाने की मांग कर रहे हैं वहीं प्रशासन ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को बीपीएल कार्ड में हो रही त्रुटियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.
सिरसा में ऐसे कई लोग हैं, जो काटे गए बीपीएल कार्ड को दोबारा बनवाने के लिए लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं. इन लोगों को बीपीएल कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर तक चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. बावजूद इसके उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. हालांकि प्रशासन ने नियमानुसार बीपीएल कार्ड धारकों के दोबारा कार्ड बनाने का आश्वासन दिया है.
पढ़ें:परिवार पहचान पत्र में गलतियों से परेशान लोग, समाधान के लिए घंटों लाइनों में लगने को मजबूर