सिरसा: गीता भवन गली मार्केट (Geeta Bhawan Gali Market) में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अचानक से 12-15 लोग लाठी-डंडों के साथ एक दुकान में घुस गए. हमलावरों ने बुटीक पर मौजूद दुकानदार और उनके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. दुकान संचालक मनोज कालड़ा के मुताबिक अचानक से 12 से 15 लोग दुकान में घुसे और हमारे साथ मारपिटाई शुरू कर दी. हमलावरों ने उनकी पत्नी और बच्चों पर भी हमला बोल दिया.
बदमाशों ने लाठी-डंडों से दुकानदार पर किया जानलेवा हमला, CCTV में कैद वारदात - सिरसा ताजा समाचार
सिरसा में 12 से 15 लोगों ने बुटीक संचालक और उसके परिवार पर जानलेवा हमला (sirsa attack on family) किया. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दुकान संचालक के मुताबिक आरोपियों ने उनसे पैसों की डिमांड की. पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को हिरासत में लिया. पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने दुकान में तोड़फोड़ की भी कोशिश की. हमले की वारदात cctv में कैद हो गई. सीसीटीवी फुजेट में लाठी-डंडों से लैस बदमाश एक दुकान में जाते दिखाई दे रहे हैं. दुकान संचालक के मुताबिक वो हमलावर में किसी को नहीं जानते. उन्हें तो ये भी नहीं पता कि हमलावरों ने हमला क्यों किया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: हाईवे पर पलटा शराब से भरा ट्रक, लोगों में मची बोतलें लूटने की होड़