हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चुनाव हारे, अब रेप के दोषी राम रहीम के सहारे बीजेपी के नेता, ऑनलाइन सत्संग में की 'चरण वंदना' - राम रहीम सत्संग कृष्ण बेदी

हरियाणा बीजेपी नेताओं ने एक बार फिर से रेप और हत्या के दोषी राम रहीम के ऑनलाइन सत्संग में हाजिरी लगाना शुरू कर दिया है. सोमवार को राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार और बीजेपी नेता कृष्ण बेदी ने राम रहीम का आर्शीवाद लिया.

bjp leader in ram rahim satsang
bjp leader in ram rahim satsang

By

Published : Jan 24, 2023, 8:33 AM IST

Updated : Jan 24, 2023, 2:03 PM IST

रेप और हत्या को दोषी राम रहीम से फिर आशीर्वाद लेने पहुंचे बीजेपी नेता, ऑनलाइन सत्संग में लगाई हाजिरी

सिरसा: इन दिनों राम रहीम 40 दिन की पैरोल पर है. वो यूपी के बरनावा स्थित आश्रम से ऑनलाइन सत्संग कर रहा है. इस सत्संग में एक बार फिर से बीजेपी नेताओं ने हाजिरी लगानी शुरू कर दी है. राम रहीम ने बरनावा आश्रम पहुंचने के बाद अपने समर्थकों द्वारा सफाई अभियान शुरू करवाया. जिसमें डेरा समर्थकों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान राम रहीम ने ऑनलाइन अपने समर्थकों को संबोधित भी किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने भी राम रहीम के सामने हाजिरी लगाई.

राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार और बीजेपी नेता कृष्ण बेदी राम रहीम के सत्संग में ऑनलाइन जुड़े. उन्होंने राम रहीम द्वारा चलाए गए सफाई अभियान की सराहना की. दरअसल नरवाना में 3 फरवरी को कबीर दास जयंती मनाई जाएगी. बीजेपी नेता कृष्ण बेदी ने राम रहीम को इस कार्यक्रम के लिए न्योता दिया. पहले बीजेपी नेता कृष्ण बेदी ने राम रहीम से ऑनलाइन बातचीत की. जिसमें बीजेपी नेता ने राम रहीम के सफाई अभियान की तारीफ की. बीजेपी नेता ने कहा कि राम रहीम ने जो सफाई अभियान प्रदेश भर में चलाया है. उसके लिए बहुत बहुत बधाई.

उन्होंने कहा कि मैं यहां 3 फरवरी को नरवाना में होने वाली राज्य स्तरीय कबीर जयंती का न्योता देने आया हूं. मेरे साथ कृष्ण पंवार भी आए हैं. जिसके बाद राम रहीम ने बीजेपी नेता को बधाई और आशीर्वाद दिया. वहीं राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार ने राम रहीम से ऑनलाइन बातचीत की. उन्होंने राम रहीम को सफाई अभियान की बधाई दी और कहा कि मैंने पानीपत में सफाई अभियान की अपील की थी. जिसके बाद आपने सफाई अभियान चलाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान में आपका पूरा सहयोग मिलता है. जन मानस की सोच सफाई के प्रति जागरूक हुई है. परमात्मा आपको स्वास्थ्य प्रदान करें और आप का आशीर्वाद हम पर बना रहे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के नेताओं में राम रहीम का भक्त बनने की होड़, डिप्टी स्पीकर बोले- मैं जन्म से डेरा प्रेमी, कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा- मैं असली भक्त

जिसके बाद कृष्ण पंवार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि डेरा द्वारा चलाया जा रहा सफाई अभियान बहुत अच्छी बात है. पहले भी डेरा की तरफ से सफाई अभियान चलाया गया हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान में जो सहयोग कर रहे हैं. एक अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि कोई भी संस्था अगर इस तरह के अभियान में हिस्सा लेती है. तो वो इसका स्वागत करते हैं. राम रहीम की पैरोल पर कृष्ण पंवार ने कहा कि एक वक्त के बाद प्रत्येक कैदी का ये हक होता है कि उसे पैरोल मिले और उसके बाद उसके आचार व्यवहार से आगे आने वाले वक्त में भी उसे पैरोल मिलती है.

ये भी पढ़ें- राम रहीम की पैरोल पर बोले जेल मंत्री- कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं, हर कैदी को साल में दो बार पैरोल का नियम

बता दें कि कृष्ण पंवार और कृष्ण बेदी दोनों ही साल 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी सीटों से हार गए थे. कृष्ण पंवार इनेलो के उम्मीदवार बलबीर वाल्मीकि से चुनाव हार गए थे. कृष्ण पंवार पानीपत की इसराना सीट से बीजेपी के उम्मीदवार थे. इससे पहले वो हरियाणा सरकार में मंत्री थे. उनके पास परिवहन विभाग था. ऐसे ही कृष्ण बेदी शाहबाद विधानसभा सीट से हार गए थे. जेजेपी उम्मीदवार रामकरण काला ने इस सीट पर जीत दर्ज की. कृष्ण बेदी साल 2014 की सरकार में सहकारिता राज्यमंत्री थे. अब दोनों ही ऑनलाइन सत्संग में राम रहीम की शरण में आए हैं.

Last Updated : Jan 24, 2023, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details