सिरसा: इन दिनों राम रहीम 40 दिन की पैरोल पर है. वो यूपी के बरनावा स्थित आश्रम से ऑनलाइन सत्संग कर रहा है. इस सत्संग में एक बार फिर से बीजेपी नेताओं ने हाजिरी लगानी शुरू कर दी है. राम रहीम ने बरनावा आश्रम पहुंचने के बाद अपने समर्थकों द्वारा सफाई अभियान शुरू करवाया. जिसमें डेरा समर्थकों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान राम रहीम ने ऑनलाइन अपने समर्थकों को संबोधित भी किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने भी राम रहीम के सामने हाजिरी लगाई.
राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार और बीजेपी नेता कृष्ण बेदी राम रहीम के सत्संग में ऑनलाइन जुड़े. उन्होंने राम रहीम द्वारा चलाए गए सफाई अभियान की सराहना की. दरअसल नरवाना में 3 फरवरी को कबीर दास जयंती मनाई जाएगी. बीजेपी नेता कृष्ण बेदी ने राम रहीम को इस कार्यक्रम के लिए न्योता दिया. पहले बीजेपी नेता कृष्ण बेदी ने राम रहीम से ऑनलाइन बातचीत की. जिसमें बीजेपी नेता ने राम रहीम के सफाई अभियान की तारीफ की. बीजेपी नेता ने कहा कि राम रहीम ने जो सफाई अभियान प्रदेश भर में चलाया है. उसके लिए बहुत बहुत बधाई.
उन्होंने कहा कि मैं यहां 3 फरवरी को नरवाना में होने वाली राज्य स्तरीय कबीर जयंती का न्योता देने आया हूं. मेरे साथ कृष्ण पंवार भी आए हैं. जिसके बाद राम रहीम ने बीजेपी नेता को बधाई और आशीर्वाद दिया. वहीं राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार ने राम रहीम से ऑनलाइन बातचीत की. उन्होंने राम रहीम को सफाई अभियान की बधाई दी और कहा कि मैंने पानीपत में सफाई अभियान की अपील की थी. जिसके बाद आपने सफाई अभियान चलाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान में आपका पूरा सहयोग मिलता है. जन मानस की सोच सफाई के प्रति जागरूक हुई है. परमात्मा आपको स्वास्थ्य प्रदान करें और आप का आशीर्वाद हम पर बना रहे.