सिरसा:जिले में एक ऐसा शख्स है जो पलक झपकते ही सांप पकड़ लेता है. ये शख्स सिरसा के गांव बकरियांवाली का रहने वाला है और इसका नाम भंवर लाल स्वामी है. इस शख्स का बचपन से ही सांपों से लगाव रहा है. सांप के अलावा अन्य जीवों से भी ये शख्स बहुत प्यार करता है. इस काम में फॉरेस्ट विभाग भी उनका पूरा सहयोग करता है.
भंवर लाल स्वामी का कहना है कि बचपन से उनके पिताजी ने उन्हें बताया कि सांप से नहीं डरना चाहिए. इसलिए उनके मन में बचपन से ही सांप को लेकर किसी प्रकार का डर नहीं है और उन्होंने 1998 से सांप को पकड़ना शुरू किया. तब से अब तक भंवर लाल स्वामी 23 हजार से भी ज्यादा सांप पकड़ चुके हैं और अब तक उन्होंने सबसे लंबा 12 का सांप पकड़ा है. सांपों की सुरक्षा के लिए उन्होंने सुरक्षा ट्रस्ट बनाया है. जिससे पूरे हरियाणा में 750 से ज्यादा लोग जुड़े हैं.
भंवर लाल स्वामी का कहना है कि सांप की अनेक प्रजातियां लुप्त होती जा रही हैं. उनका कहना है कि वो इस काम के किसी से पैसे नहीं लेते. जब उनको किसी का फोन आता है तो वो तुरंत अपनी टीम के साथ पहुंच जाते हैं. इस नेक काम के लिए सरकार की ओर से उनको राष्ट्रीय रत्न अवॉर्ड भी दिया गया है. इसके अलावा भी उनको कई सम्मान मिल चुके हैं.