हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी के मिशन-75 के जबाव में अशोक तंवर का 'अपना टाइम आएगा' - hindi taja samachar

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर को विश्वास है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने फिल्मी अंदाज में कहा कि अपना टाइम आएगा.

अशोक तंवर, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

By

Published : Jul 15, 2019, 11:05 AM IST

सिरसा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने फिल्मी अंदाज में कहा कि अपना टाइम आएगा. वो सिरसा में अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. बीजेपी के मिशन 75 पर पूछे गए सवाल का जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी का समय है बोलने का, हमारा भी समय बदलेगा हमारा भी समय आएगा. उन्होंने फिल्मी अंदाज में कहा कि अपना टाइम आएगा. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सोनीपत: CM के समारोह के बाद मची होर्डिंग की लूट, जान जोखिम में डालकर 100 मीटर की ऊंचाई पर चढ़े मासूम

नशे पर सरकार को घेरा
अशोक तंवर ने कहा कि प्रदेश नशे की चपेट में आ गया है और अब सरकार जागी है, दूसरे राज्यों के साथ इसके खात्मे के लिए बैठकें कर रही है. तंवर ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में खरतनाक से खतरनाक नशा मिलता है, इसलिए हमें मिलकर हरियाणा को बचाना है, इस नशे को प्रदेश से भागना है.

करण दलाल की व्यक्तिगत राय
अशोक तंवर ने कहा कि चंडीगढ़ को लेकर करण दलाल ने जो बयान दिया गया वो उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है. चंडीगढ़ हम किसी और को दे दें ऐसा हो नहीं सकता. अशोक तंवर ने कहा कि प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के नेता अब प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन करेंगे.

'इनेलो की शिफ्टिंग कांग्रेस में होनी थी'
इनेलो नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर अशोक तंवर ने कहा कि इनेलो की शिफ्टिंग कांग्रेस में होनी थी, लेकिन अब सब टिकट की चाह में बीजेपी में जा रहे हैं, जब टिकट नहीं मिलेगी तो कांग्रेस में आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details