सिरसा: जब से जेजेपी ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने का ऐलान किया है तभी से जेजेपी विरोधियों के निशाने पर आ गई है. फिर चाहे वो अभय चौटाला हो, रणदीप सुरजेवाला हो या फिर जेजेपी छोड़ने का ऐलान कर चुके तेज बहादुर हों. विरोध के इस बीच कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन का स्वागत किया है.
अशोक तंवर ने किया बीजेपी-जेजेपी गठबंधन का समर्थन
सिरसा में मीडिया से बात करते हुए अशोक तंवर ने बीजेपी और जेजेपी को सरकार बनाने पर बधाई देते हुए कहा कि खंडित जनादेश की वजह से इस तरह के फैसले लेना ही एकमात्र विकल्प था. उन्होंने कहा कि स्थाई सरकार बनाने और प्रदेश के हित मे यही फैसला बनता था.
'स्थाई सरकार के लिए ये फैसला ही विकल्प था'
अशोक तंवर ने कहा कि वो प्रदेश की नई सरकार और सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते है कि नई सरकार प्रदेश के हितों और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला को युवा मुख्यमंत्री बनाने के लिए उन्होंने जेजेपी को सहयोग दिया था, लेकिन अब जेजेपी से उपमुख्यमंत्री और मंत्री पर वो उन्हें बधाई देते हैं.