सिरसा: देश में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद चुनावी नतीजों से पहले एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. इन एग्जिट पोल में देश में दोबारा एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. एग्जिट पोल पर हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर का कहना है कि बहुत बार नतीजे एग्जिट पोल विपरीत हुए हैं, जो एग्जिट पोल में दिखाया जा रहा है चुनावी नतीजे उससे बिल्कुल विपरीत होंगे.
एग्जिट पोल से विपरीत आएंगे नतीजे: अशोक तंवर - बीजेपी हारेगी
देश भर में एग्जिट पोल आने के बाद से नेताओं की धड़कनें बढ़ गई हैं. सिरसा से उम्मीदवार अशोक तंवर ने एग्जिट पोल के विपरीत नतीजे आने की बात कही है.
अशोक तंवर, कांग्रेस उम्मीदवार
ये भी पढ़ें:-'स्मार्ट सिटी' में दशकों से अधूरा पड़ा शेरगढ़ टापू तक बनने वाला पुल, जिम्मेदार कौन?
अशोक तंवर ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है, देश की जनता ने यूपीए का साथ दिया है. भाजपा इस चुनाव में हारेगी. इस दौरान तंवर ने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश की सभी सीटों पर जीत रही है. इसी प्रकार कांग्रेस विधानसभा चुनावों में जीतेगी और प्रदेश में सरकार बनाएगी.