सिरसा: हरियाणा को आंदोलन की धरती नाम से भी जाना जाता है. यहां आए दिन आंदोलन होते रहते हैं. प्रदेश में एक ऐसा ही आंदोलन काफी लंबे समय से चल रहा है. इस आंदोलन में आंगनबाड़ी वर्कर्स लगातार अपनी मांगों को लेकर जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर रही हैं. लेकिन सरकार और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बीच सहमति नहीं बन पा रही है. ऐसे में सोमवार को सिरसा में आंगनबाड़ी वर्कर्स का प्रदर्शन (Anganwadi worker protest in Sirsa) देखने को मिला.
सोमवार को सिरसा, फतेहाबाद व हिसार की आंगनबाड़ी वर्करों ने दोपहर में बरनाला रोड स्थित बाबा भुम्मण शाह चौक पर धरना लगाया. इस दौरान आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर उपमुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए निकली थीं. बरनाला रोड पर रोष मार्च निकालते हुए सभी कर्मचारी बाबा भुम्मण शाह चौक के निकट पहुंची. आंगनबाड़ी वर्कर्स के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पहले ही बैरिकेड लगाकर मिनी बाईपास को पहले से ही बंद कर दिया था.
सिरसा में आंगनबाड़ी वर्कर्स का प्रदर्शन, उपमुख्यमंत्री आवास को घेरने निकले थे प्रदर्शनकारी, पुलिस ने रोका ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में आंगनबाड़ी वर्कर्स का प्रदर्शन, मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय के बाहर दिया धरना
वहीं इस दौरान डीएसपी आर्यन चौधरी सहित प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद रहे. साथ ही सभी प्रदर्शनकारियों को उपमुख्यमंत्री आवास तक नहीं जाने दिया गया. बता दें कि इस दौरान प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को कर्मचारी संगठनों, किसान संगठनों ने भी समर्थन दिया. आंगनबाड़ी वर्कर व जिला प्रधान कृष्णा रानी ने बताया कि स्टेट कमेटी के आह्वान पर भाजपा सरकार में शामिल मंत्रियों के आवासों का घेराव किया जा रहा है.
कृष्णा रानी ने बताया कि इसी कड़ी में सिरसा, फतेहाबाद व हिसार की आंगनबाड़ी वर्कर सोमवार को यहां एकत्रित हुए और घेराव के लिए पहुंची. साथ ही आंगनबाड़ी वर्कर्स ने मांगों को लेकर नारेबाजी करके नींद में सोई सरकार व उसके मंत्रियों का जगाने का प्रयास किया है. बता दें कि सरकार ने वर्ष 2018 में आंगनबाड़ी वर्करों का वेतन 1500 व हेल्पर्स का 750 रूपये बढ़ाया था. जोकि अब तक उन्हें नहीं मिला. वहीं महंगाई भत्ता भी बकाया है वह भी नहीं दिया जा रहा. इसी के साथ ऑनलाइन कार्यों का दबाव बढ़ाया जा रहा है. ऑनलाइन कार्यों को बंद करने को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर्स ने प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-सरकार जानबूझकर पैदा कर रही यूरिया खाद की किल्लत- कुमारी सैलजा
हरियाणा की विश्वसनीय खबरो को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP