सिरसा: सर्व कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा आज डीसी रेट को अनुभव के आधार पर लागू करवाने और प्रदेश के अन्य जिलों के समान करने की मांग को लेकर जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि सिरसा जिला का डीसी रेट प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में सबसे कम है. साथ ही उन्होंने कहा कि डीसी रेट अनुभव के आधार पर निर्धारित होना चाहिए यानी जिसकी लंबी अवधि की सर्विस है, उसे ज्यादा डीसी रेट के हिसाब से वेतन मिलना चाहिए.
सर्व कर्मचारी ने दी चेतावनी
सर्व कर्मचारी नेता सोहन सिंह रंधावा और राजेश भाकर का कहना है कि मार्च के महीने में हर साल डीसी रेट बढ़ाए जाते हैं, इसलिए इस बार डीसी से मांग कर रहे है कि अनुभव के आधार पर डीसी रेट बढ़ाने और अन्य जिलों के समान करने के की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
सर्व कर्मचारी संघ ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन ये भी जानें-CORONA: गोहाना नागरिक अस्पताल में बनाई गई अलग ओपीडी
उन्होंने मांग की है कि सभी विभागों में समान काम समान वेतन को लागू करते हुए सभी भागों में एक समान डीसी रेट तय किए जाएं. अगर जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो प्रदेश भर में बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा.