सिरसा: जननायक जनता पार्टी के संरक्षक अजय चौटाला की पैरोल आज खत्म हो रही है. जिसके बाद अजय चौटाला आज वापस दिल्ली के तिहाड़ जेल में पहुंच जाएंगे.
अजय चौटाला की पैरोल खत्म, आज वापस जाएंगे तिहाड़ जेल - sirsa
जेजेपी संरक्षक और पूर्व सांसद अजय चौटाला की 21 दिन की पैरोल आज खत्म हो रही है. लिहाज़ा उन्हें आज दिल्ली की तिहाड़ जेल में वापस लौटना पड़ेगा.
अजय चौटाला (फाइल फोटो)
आपको बता दें कि अजय चौटाला ने अजय चौटाला और उनके पिता ओम प्रकाश चौटाला जेबीटी भर्ती घोटाले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में 10 साल की सज़ा काट रहे हैं. कुछ दिन पहले ही अजय चौटाला को तिहाड़ जेल से 21 दिन की पैरोल मिली थी. वो आज पूरी हो रही है.
इस दौरान अजय चौटाला ने जेजेपी के लिए लोकसभा चुनाव में काफी प्रचार किया. अजय चौटाला के बाहर आते ही जेजेपी-आप का हरियाणा में गठबंधन भी हुआ.
Last Updated : May 7, 2019, 11:52 AM IST