सिरसा:जिला प्रशासन की तरफ से किसानों को लॉकडाउन के दौरान बड़ी राहत दी गई है. शहर में किसानी से संबंधित मशीनरी रिपेयर और स्पेयर पार्ट्स की दुकानें खोल दी गई हैं. शहर के कई बाजारों में आज दुकानें खुली. वहीं किसान स्पेयर पार्ट्स की खरीददारी करने और मशीनरी रिपेयर करवाने शहर में पहुंचे.
सिरसा प्रशासन ने दी किसानों को राहत, खोली गई मशीनरी की दुकानें इस दौरान दुकानों में सैनेटाइजर का इस्तेमाल किया गया, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ध्यान रखा गया. इस बारे में दिए गए प्रशासन के निर्देशों की पालना सख्ती से की गई.
स्पेयर पार्ट्स की दुकान पर खरीददारी करने पहुंचे किसानों ने कहा कि दुकानें खुल गई हैं, लेकिन गांव से शहर आने-जाने में भी उन्हें परेशानी हो रही है. नाकों पर खड़े पुलिस कर्मचारी उन्हें आने-जाने में रोक रहे हैं. किसानों ने कहा कि मशीनरी तो ठीक हो जाएगी, लेकिन मजदूर नहीं मिलने से अब भी फसल कटाई में उनको काफी दिक्कतें हो रही है.
ये भी पढ़िए:लॉकडाउन: मोक्ष के द्वार पर लगा ताला! विसर्जन के इंतजार में पेड़ों पर टंगी अस्थियां
वहीं दुकानदार राजकुमार ने कहा कि स्पेयर पार्ट्स की दुकान खुलने का समय प्रशासन की ओर से सुबह 10 बजे से 2 बजे तक रखा गया है. दुकान पर आने वाले लोगों को दूर-दूर बैठाया जा रहा है. सभी नियमों की पालना की जा रही है.