हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसाः असमंजस में प्रशासन, एक ही नहर का पानी मांग रहे दो गांवों के लोग - farmers

सिरसा में प्रशासन अब एक बड़ी दुविधा में फंस गया है. हलके के गांव और बेहरवाला गांव के किसान नहर के पानी की मांग को लेकर प्रशासन असमंजस में है कि मांग किसकी मानें. यदि प्रशासन एक गांव की मांग को मान लेता है तो दूसरे गांव के किसानों के लिए समस्या खड़ी हो जाएगी.

किसान बैठे धरने पर

By

Published : Aug 5, 2019, 3:34 PM IST

सिरसा:ऐलनाबाद हलके के गांव बुढीमेडी में पानी की मांग को लेकर किसानों का धरना आज 11वें दिन लगातार जारी है. यह धरना बेहरवाला में ली गई किसानों की जलसमाधि के विरोध में शुरू हुआ था.

क्लिक कर देखें वीडियो

दो गांव के किसान धरने पर

हलके गांव के किसानों का कहना है कि जिस प्रकार जलसमाधि लेने वाले किसान मांग कर रहे थे और उनकी मांगे मानने का आश्वासन दे दिया गया है तो इसके दूसरी तरफ उनके खेतों को पानी नहीं मिल पाएगा.

गांव बेहरवाला में किसानों ने अपनी मांगो को लेकर जल समाधि ली थी. किसानों की मांग थी कि कच्ची नहर को पक्का किया जाए. इनकी 10 दिन की जल समाधि के बाद आखिरकार प्रशासन ने इनकी मांग को मान लिया है.

प्रशासन ने उनकी मांगे मानी तो उनके विरोध में धरने पर बैठे बुढीमेडी के किसानों ने विरोध शुरू कर दिया. बुढीमेडी हैड पर बैठे किसानों का कहना है कि नहर में पानी बेहरवाला तक पहुंचाने के लिए उनके खेतों के पानी को बंद किया जा रहा है और उनका कहना है कि बेहरवाला गांव में बरसात हो जाने के बाद बुढीमेडी हैड से पानी की मात्रा कम कर दी गई.

असमंजस में प्रशासन

इन दोनों किसानों के धरनों से प्रशासन परेशान है क्योंकि दोनों के धरने एक दूसरे के विरोध में लगे हैं अगर प्रशासन बेहरवाला के किसानों की समस्या का समाधान कर देता है तो बुढीमेडी के किसानों के लिए समस्या खड़ी हो जाती है. अब देखने वाली बात यह है कि प्रशासन इस असमंजस में क्या फैसला लेता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details