सिरसा: हरियाणा में पिछले 18 दिन से खराब फसलों का मुआवजा और ट्यूबवैल कनेक्शनों पर मोटर लगाने की शर्त हटाने को लेकर किसान सिरसा लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. जिसे किसान संगठनों ने कृषि मंत्री से रविवार को हुई वार्ता के बाद समाप्त करने की घोषणा (farmer Strike end in Sirsa) कर दी. वहीं सोमवार को इनेलो विधायक अभय चौटाला किसानों का समर्थन करने धरनास्थल पर पहुंचे और किसानों की मांगों को विधानसभा में भी उठाने की बात कही.
इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि (Abhay Chautala on farmer Strike end) इनेलो पार्टी हमेशा से किसानों के साथ है. उन्होंने कहा कि किसानों को जायज समस्याओं के लिए भी बार-बार धरने-प्रदर्शन करने पड़ते हैं. शासन व प्रशासन मांगों के प्रति संवेदनशील नहीं है. भाजपा के नेताओं ने किसानों की आय दोगुना करने के दावे किए थे, लेकिन आय बढ़ाने की बजाए खर्चे बढ़ा दिए हैं. आज प्राकृतिक मार से खराब हुई फसलों के मुआवजे को लेकर भी किसानों को संघर्ष करना पड़ रहा है.