हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'कांग्रेस-बीजेपी ने पैराशूट कैंडिडेट उतारा, जिनको गांव का अता-पता नहीं' - बीजेपी कांग्रेस पर वार

अभय चौटाला चुनावी प्रचार के लिए जिले में पहुंचे और प्रत्याशी चरणजीत सिंह रोड़ी के लिए जनता से वोट की अपील की.

चुनावी रण तैयार

By

Published : Apr 27, 2019, 7:21 PM IST

Updated : Apr 27, 2019, 8:01 PM IST

सिरसा:जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए लिए एक-दूसरे पर वार कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिले में पहुंचे अभय चौटाला ने जहां जनता को लुभाने की कोशिश की और प्रत्याशी चरणजीत के लिए वोट अपील की. वहीं बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

देखिये अभय चौटाला ने क्या कहा

अभय चौटाला का बीजेपी-कांग्रेस पर तंज
इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी ने पैराशूट कैंडिडेट को चुनाव मैदान में उतारा है. जिसको यहां के लोगों का और यहां के गांवों का कोई अता-पता नहीं हैं.

क्लिक कर देखें कैसे सुनीता दुग्गल ने दिया जवाब

सुनीता ने चौटाला से मांगा जवाब
अभय चौटाला के इस बयान पर बीजेपी प्रत्याशी सुनीता दुग्गल ने भी पलटवार करते हुए कहा कि अगर वो ऐसी बात कर रहे हैं, तो इन्होंने जो कुरुक्षेत्र में प्रत्याशी उतारा है वो कहां से आया है.

इनेलो के पास नहीं बचा कोई मुद्दा
इतना ही नहीं सुनीता ने कहा कि इन लोगों के पास अब मुद्दे नहीं बचे हैं. इसलिए ऐसी फालतू की बातें कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 27, 2019, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details