सिरसा: प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष और इनेलो विधायक अभय चौटाला ने एक बार फिर हमला बोला है. अभय चौटाला ने सरकार से सवाल किया कि मुख्यमंत्री ने 100 दिनों में नशे की रोकथाम के लिए क्या किया?
सिरसा में इनेलो कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद अभय चौटाला मीडिया से रुबरु हुए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी-जेजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा. सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अभय चौटाला ने कहा कि 100 दिनों में सरकार और मुख्यमंत्री ने कुछ भी नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि सरकार के 3 महीने के कार्यकाल में अपराध और नशा बढ़ा है. जिसकी वजह से आज प्रदेश अपराध और नशे के मामले में नंबर वन बन गया है. अभय चौटाला ने सरकार पर भ्रष्टाचार बढ़ाने का आरोप लगाया और कहा कि जब प्रदेश में नशा और भ्रष्टाचार बढ़ेगा तो सरकार की क्या उपलब्धि हो सकती है?