हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार के 100 दिन पर अभय चौटाला का सवाल, मुख्यमंत्री बताएं नशे की रोकथाम पर क्या किया? - कांग्रेस पर अभय चौटाला

सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अभय चौटाला ने कहा कि 100 दिनों में सरकार और मुख्यमंत्री ने कुछ भी नहीं किया है. सरकार के 3 महीने के कार्यकाल में अपराध और नशा बढ़ा है. जिसकी वजह से आज प्रदेश अपराध और नशे के मामले में नंबर वन बन गया है.

अभय चौटाला
अभय चौटाला

By

Published : Feb 8, 2020, 4:44 PM IST

सिरसा: प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष और इनेलो विधायक अभय चौटाला ने एक बार फिर हमला बोला है. अभय चौटाला ने सरकार से सवाल किया कि मुख्यमंत्री ने 100 दिनों में नशे की रोकथाम के लिए क्या किया?

सिरसा में इनेलो कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद अभय चौटाला मीडिया से रुबरु हुए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी-जेजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा. सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अभय चौटाला ने कहा कि 100 दिनों में सरकार और मुख्यमंत्री ने कुछ भी नहीं किया है.

सरकार के 100 दिन पर अभय चौटाला का निशाना

उन्होंने कहा कि सरकार के 3 महीने के कार्यकाल में अपराध और नशा बढ़ा है. जिसकी वजह से आज प्रदेश अपराध और नशे के मामले में नंबर वन बन गया है. अभय चौटाला ने सरकार पर भ्रष्टाचार बढ़ाने का आरोप लगाया और कहा कि जब प्रदेश में नशा और भ्रष्टाचार बढ़ेगा तो सरकार की क्या उपलब्धि हो सकती है?

वहीं कांग्रेस पर भी अभय चौटाला ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभाने में पूरी तरह से विफल रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने धरातल पर सरकार का कहीं भी विरोध नहीं किया. कांग्रेस प्रदेश की जनता की आवाज उठाने की बजाय सिर्फ अखबारों में बयानबाजी तक सिमट कर रह गई.

ये भी पढ़िए:मनोहर सरकार के 100 दिन पर कुमारी सैलजा का तंज, कहा- हरियाणा को दी है घोटालों की सौगात

अभय सिंह ने कहा कि प्रदेश में धान घोटाला सहित भ्रष्टाचार के कई मामले आए, लेकिन कांग्रेस ने प्रदेश की जनता की आवाज नहीं उठाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने न तो राज्यपाल को ज्ञापन देने का काम किया और ना ही जिला मुख्यालय पर डीसी को ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details